डाउनलोड करें
0 / 0

औलिया की कब्रों पर अमानतें रखना ताकि वे उनकी रक्षा करें

प्रश्न: 11998

कुछ लोग अपनी अमानतों और आवश्यक वस्तुओं को औलिया की कब्रों पर रखते हैं, यह सोचकर कि वे उनकी रखवाली करेंगे। अतः न उनकी चोरी होगी, न कोई उन्हें लूटेगा औऱ न हड़पेगा।

अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।

यह मान्यता रखना कि मृतक उन अमानतों (सामानों) की रखवाली (रक्षा) करते हैं जो उनकी कब्रों पर रखी जाती हैं, स्पष्ट कुफ्र और अल्लाह की रुबूबियत (प्रभुत्व) में शिर्क (अर्थात उसके एकमात्र पालनहार होने में किसी अन्य को शामिल करना) है, जो इसी स्थिति पर मर जाने वाले व्यक्ति को अनंत काल तक नरक में रहने का पात्र बना देता है। संरक्षण के लिए अथवा बरकत (आशीर्वाद) प्राप्त करने हेतु अमानतों या अन्य चीजों को कब्रों पर रखना जायज़ नहीं है। और अल्लाह तआला ही सबसे अधिक ज्ञान रखता है।

और अल्लाह ही तौफ़ीक़ प्रदान करने वाला है। तथा अल्लाह तआला हमारे पैगंबर मुहम्मद और उनके परिवार और साथियों पर दया और शांति अवतरित करे।

स्रोत

फतावा अल-लज्नह अद-दाईमह 3/68

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android