वे लोग इस समय हमारे क्षेत्र में एक नाइट क्लब निर्माण कर रहे हैं। हमने अपने बीच उसकी उपस्थिति को रोकने का प्रयास किया क्योंकि वह हमारे क्षेत्र में एक बड़ी खराबी का कारण बनेगा, चाहे वह मुसलमानों के लिए हो या ग़ैर मुस्लिमों के लिए। तो क्या हमारे लिए उस स्थान को तोड़ देना जायज हैं यदि किसी को हमारे बारे में पता न चले। ज्ञात रहे कि उस स्थान का मालिक वह सभी धन खो देगा जो उसने उसमें इन्वेस्ट किया है ? क्या यह बुराई को रोकने के तरीक़ों में से है ?
बिना किसी की जानकारी के बुराई के अड्डे को तोड़ना
سوال: 2601
اللہ کی حمد، اور رسول اللہ اور ان کے پریوار پر سلام اور برکت ہو۔
हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगानकेवल अल्लाह के लिए योग्य है।
हम ने इस प्रश्न को अपने शैखआदरणीय शैख अब्दुर्रहमान अल-बर्राक पर पेश किया तो उन्हों ने निम्न लिखित उत्तर दिया:
अल्लाह तआला का फरमान है :
وَلْتَكُنْ مِنْكُمْ أُمَّةٌ يَدْعُونَ إِلَى الْخَيْرِوَيَأْمُرُونَ بِالْمَعْرُوفِ وَيَنْهَوْنَ عَنِ الْمُنْكَرِ[آل عمران : 104]
”और तुम मेंसे एक गिरोह ऐसा होना चाहिए, जो भलाई की ओर बुलाए और नेककामों का हुक्म दे और बुरे कामों से रोके।” (सूरत आल इमरान : 104).
तथा नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया :
”तुम में से जो व्यक्ति कोईबुराई देखे तो उसे अपने हाथ से बदल दे। यदि वह इसमें सक्षम नहीं है तो अपनी ज़ुबान सेउसका खण्डन करे। यदि वह इसकी ताक़त न रखे तो अपने दिल में उसे बुरा जाने। और यह सबसेकमज़ोर ईमान है।” इसे मुस्लिम ने अपने सहीह (हदीस संख्या: 70)में रिवायत किया है।
तथा अल्लाह तआला ने फरमाया: ”जितना तुम से हो सके अल्लाह तआला से डरो।” (सूरत तग़ाबुन: 16)
यह बुराई जिसके बदलने का प्रश्नके अंदर वर्णन हुआ है, उसको यथाशक्ति ऐसी चीज़ के द्वारा बदलना अनिवार्य है जोबुराई को समाप्त कर दे और उसे कम कर दे, और वह इस तरह कि सत्ताधारी(प्रशासन) और उसे मिटाने या उस क्षेत्र से टालने पर सक्षम तक उस मामले को पहुँचायाजाए, या उस स्थल के मालिक से बातकी जाय ताकि वह उस बुराई के काम में पूँजी निवेश करने से उपेक्षा करे जिससे उसे देर-सबेरहानि उठानी पड़ेगी, और उससे आहवान किया जाए कि वह उसका उपयोग ऐसे काम मेंकरे जो उसके लिए और उस क्षेत्र वालों के लिए लाभकारी हो, और जिससे उन्हें उनके दीन और उनकी दुनिया में घाटा न उठाना पड़े।
जहाँ तक नाइट क्लब को विध्वंसकर बुराई को बदलने का संबंध है, जैसाकि प्रश्न में उल्लेख किया गया है, तो ऐसा करना जायज़ (अनुमेय) नहीं है। यद्यपि ऐसा करने वाला अपने ऊपर छति पहुँचनेसे निश्चिंत हो, परंतु इस व्यवहार पर निष्कर्षित होने वाले दुष्परिणामबहुत हैं,जैसे – ऐसी संपत्ति का विनाश जिसे नष्ट करना वैद्ध नहींहै, तथा घटना की जांच के क्रम में निर्दोषों को आरोपित करना, उनसे पूछताछ करना और उन्हें प्रताड़ित करना। फिर यह भी हो सकता है कि क्लबों केमालिक अपने दुष्ट काम से बाज़ न आयें और उसे फिर से बनाने का प्रयास करें, और यही सबसे से अधिक संभावित है। अतः ऐ उत्साही भाई! परिणाम के बारे में सोच-विचारकिए बिना बुराई को बदलने में जल्दबाज़ी करने से सावधान रहें। आप ने यह प्रश्न पूछकरबहुत अच्छा किया ताकि आप अपने मामले में स्पष्ट परिणाम पर रहें, और यह स्पष्टीकरण प्राप्त हो गया। और अल्लाह तआला ही सीधे पथ का मार्गदर्शक है।
ماخذ:
शैख अब्दुर्रहमान अल-बर्राक