डाउनलोड करें
0 / 0

जो दस साल के हो गए हैं उनके बिस्तर अलग करना ज़रूरी है

प्रश्न: 36741

क्या यह जाइज़ है कि मैं अपने दोस्त के बगल में सोऊँ जबकि हमें केवल एक ही ओढ़ना ढाँपता है उसके अलावा कोई दूसरा नहीं है जो हमें सर्दी (ठंड) से बचा सके, और दो ओढ़ना (कवर) होने की स्थिति में वे दोनों केवल एक साथ ही सर्दी को दूर कर सकते हैं ॽ

अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।

हर प्रकार
की प्रशंसा और
गुणगान केवल अल्लाह
के लिए योग्य है।

दो व्यस्क्
का एक कंबल के नीचे
एक साथ लेटना जाइज़
नहीं है। जबकि
नबी सल्लल्लाहु
अलैहि व सल्लम
ने जैसाकि अब्दुल्लाह
बिन अम्र बिन आस
ने रिवायत किया
है,फरमाया
: तुम अपने बच्चों
को नमाज़ का हुक्म
दो जब वे सात साल
के हो जाएं, और उन्हें
उस पर मारो जब वे
दस साल के हो जाएं,
और उनके बिस्तर
अलग कर दो।”इसे अहमद
(हदीस संख्या :
6689), और अबू दाऊद (हदीस
संख्या : 495) ने रिवायत
किया है और अल्बानी
ने सहीह कहा है।

जब यह हुक्म
उसके बारे में
है जिसकी आयु सद
साल है, तो फिर बड़े
बालिग का हुक्म
क्या होगा
ॽ बल्कि उचित
तो यह है कि आप एक
ही बिस्तर पर भी
न हों, बल्कि दो
बिस्तर और दो लिहाफ
(कंबल) में अलग अलग
हो जायें, और यदि
वहाँ दो ही ओढ़ने
हों जिनमें से
कोई एक अकेले सर्दी
को न रोकता हो,
तो प्रत्येक
व्यक्ति एक कवर
को लपेट और उसे
मोड़ ले ताकि वह
मोटा हो जाए और
सर्दी को रोक सके,या एक
दूसरा कवर
(ओढ़ना) खरीद लें।

हाफिज़ इब्ने
हजर ने एक समूह
के एक बिसतर में
सोने के बारे में
फरमाया : “तथा एक दूसरे
तरीक़ से साबित
है कि इस बात की
शर्त लगाई जायेगी
कि वे एक लिहाफ
में एकत्र न हों।” अंत।

“फत्हुल
बारी” (7/204).

स्रोत

साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android