क्या यह जाइज़ है कि मैं अपने दोस्त के बगल में सोऊँ जबकि हमें केवल एक ही ओढ़ना ढाँपता है उसके अलावा कोई दूसरा नहीं है जो हमें सर्दी (ठंड) से बचा सके, और दो ओढ़ना (कवर) होने की स्थिति में वे दोनों केवल एक साथ ही सर्दी को दूर कर सकते हैं ॽ
हर प्रकारकी प्रशंसा औरगुणगान केवल अल्लाहके लिए योग्य है।
दो व्यस्क्का एक कंबल के नीचेएक साथ लेटना जाइज़नहीं है। जबकिनबी सल्लल्लाहुअलैहि व सल्लमने जैसाकि अब्दुल्लाहबिन अम्र बिन आसने रिवायत कियाहै,फरमाया: तुम अपने बच्चोंको नमाज़ का हुक्मदो जब वे सात सालके हो जाएं, और उन्हेंउस पर मारो जब वेदस साल के हो जाएं,और उनके बिस्तरअलग कर दो।”इसे अहमद(हदीस संख्या :6689), और अबू दाऊद (हदीससंख्या : 495) ने रिवायतकिया है और अल्बानीने सहीह कहा है।
जब यह हुक्मउसके बारे मेंहै जिसकी आयु सदसाल है, तो फिर बड़ेबालिग का हुक्मक्या होगा ॽ बल्कि उचिततो यह है कि आप एकही बिस्तर पर भीन हों, बल्कि दोबिस्तर और दो लिहाफ(कंबल) में अलग अलगहो जायें, और यदिवहाँ दो ही ओढ़नेहों जिनमें सेकोई एक अकेले सर्दीको न रोकता हो,तो प्रत्येकव्यक्ति एक कवरको लपेट और उसेमोड़ ले ताकि वहमोटा हो जाए औरसर्दी को रोक सके,या एकदूसरा कवर(ओढ़ना) खरीद लें।
हाफिज़ इब्नेहजर ने एक समूहके एक बिसतर मेंसोने के बारे मेंफरमाया : “तथा एक दूसरेतरीक़ से साबितहै कि इस बात कीशर्त लगाई जायेगीकि वे एक लिहाफमें एकत्र न हों।” अंत।
“फत्हुलबारी” (7/204).