डाउनलोड करें
0 / 0

हेयर ट्रांसप्लांट (केश प्रत्यारोपण) सर्जरी का हुक्म

प्रश्न: 47664

क्या मेरे लिए बाल प्रत्यारोपण सर्जरी कराना जायज़ हैॽ ज्ञात रहे कि मुझे गंजापन है, और क्या यह बाले जोड़ने की तरह हराम (वर्जित) है या नहींॽ

अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।

बाल प्रत्यारोपण से अभिप्राय : एक ही व्यक्ति के सिर पर उसके बाल की जड़ों (फॉलिकल्स) को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरण है। इसका हुक्म यह है कि यह अनुमेय है, क्योंकि इसका उददेश्य एक दोष को दूर करना है, अल्लाह की रचना को बदलना नहीं है।

शैख मुहम्मद बिन उसैमीन रहिमहुल्लाह से पूछा गया :

गंजेपन से पीड़ित व्यक्ति के लिए बाल का प्रत्यारोपण किया जाता है, इस प्रकार कि सिर के पिछले हिस्से से बाल निकालकर प्रभावित जगह पर ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है, तो क्या यह जायज़ हैॽ

तो उन्होंने उत्तर दिया :

हाँ, यह जायज़ है। क्योंकि यह उस चीज़ को बहाल करने के शीर्षक के अंतर्गत आता है जिसे अल्लाह ने बनाया है, तथा यह दोष को दूर करने के अध्याय से है। यह सौंदर्यीकरण के अध्याय से, या जो सर्वशक्तिमान अल्लाह ने बनाया है उसपर वृद्धि नहीं है। इसलिए यह अल्लाह की रचना को बदलने के अध्याय से नहीं है। बल्कि यह उसमें होने वाली कमी को बहाल करना और दोष को दूर करना है। तथा उन तीन लोगों की कहानी से जो इंगित होता है, वह गुप्त नहीं है, जिनमें से एक व्यक्ति गंजा था और उसने बतलाया कि वह चाहता है कि अल्लाह उसके बालों को बहाल कर दे। इसलिए फरिश्ते ने उसपर हाथ फेरा और अल्लाह ने उसके बालों को बहाल कर दिया तथा उसे सुंदर बाल प्रदान किए।

“फतावा उलमाइल-बलदिल–हराम” (पृष्ठ : 1185)

शैख रहिमहुल्लाह ने जिस हदीस की ओर संकेत किया है, उसे बुखारी (हदीस संख्या : 3277) और मुस्लिम (हदीस संख्या : 2964) ने रिवायत किया है।

और अल्लाह तआला ही सबसे अधिक ज्ञान रखता है।

स्रोत

साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android