
वर्गीकरण
आस्था
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जो उन बातों से संबंधित हैं जिनका एक मुसलमान को अल्लाह सर्वशक्तिमान के प्रति विश्वास और आस्था रखना अनिवार्य है, तथा ईमान (विश्वास) के छह स्तंभों में से शेष और अन्य परोक्षीय बातों, तथा उस आस्था के ख़िलाफ़ और विपरीत बातें जिनसे सावधान रहना चाहिए।