
वर्गीकरण
पारिवारिक शास्त्र
इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जो मुस्लिम परिवार से संबंधित हैं, जैसे मंगनी के द्वारा उसका आरंभ, निकाह और उसकी शर्तें, वैवाहिक अधिकार जैसे खर्च और अच्छी संगति, इसी तरह पति-पत्नी की जुदाई पर निष्कर्षित होने वाले परिणाम जैसे जैसे बच्चों का पालन-पोषण और इद्दत आदि, साथ ही अमान्य विवाहों का भी उल्लेख किया गया है।