इमाम का पालन करने के बहाने रमज़ान के महीने में तरावीह की नमाज़ में मुक़तदियों का मुसहफ लेकर खड़े होने का क्या हुक्म है ॽ
मुक़तदी का मुसहफ लेकर खड़ा होना सुन्नत के विरूध है
प्रश्न: 10067
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाहके लिए योग्य है।
इस उद्देश्य के लिए क़ुर्आन उठाकर खड़े होने मेंसुन्नत का विरोध पाया जाता है, और इसके कई रूप (पहलू ) हैं:
पहला रूप : इस से आदमी का क़ियाम (खड़ेहोने) की हालत में दाहिने हाथ को बायें हाथ पर रखना छूट जाता है।
दूसरा : यह अधिक हरकत (गति, चाल) का कारण हैजिसकी कोई आवश्यकता नहीं है, और वह मुसहफ खोलना, उसे बंद करना और उसेबगल में रखना है।
तीसरा : यह वास्तव में नमाज़ी को उसकी इन हरकतोंमें व्यस्त कर देता है।
चौथा: यह नमाज़ी को उसके सज्दे की जगह देखनेसे वंचित कर देता है, जबकि अधिकांश विद्वानों का विचार है कि सज्दे की जगह देखना हीसुन्नत और सर्वश्रेष्ठ है।
पाँचवां : ऐसा करने वाला प्रायः यह भूल जाताहै कि वह नमाज़ के अंदर है यदि वह अपने दिल में यह बात उपस्थित नहीं रखता है कि वह नमाज़के अंदर है, विपरीत इसके यदि वह खुशू व खुज़ूअ (विनम्रता) अपनाने वाला हो, अपने दाहिनेहाथ को बायें हाथ पर रखे हो, अपने सिर को अपने सज्दे की ओर झुकाये हुए हो तो वह इस बात को अपनेदिमाग में उपस्थित रखने के अधिक क़रीब हैकिवह नमाज़ पढ़ रहा है और वह इमाम के पीछे है।
स्रोत:
शैख मुहम्मद बिन सालेह अल-उसैमीन के फतावा से, अद्दावा मैगज़ीन अंकः 1771, पृष्ठ : 45