0 / 0
3,97807/ज़िल्हिज्जा/1434 , 12/अक्तूबर/2013

एहराम से पहले सुगंध लगाना मुसतहब है

प्रश्न: 106550

एहराम पहनने से पहले सुगंध लगाने का क्या हुक्म है ?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा एवं गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है, तथा दुरूद व सलाम की वर्षा हो अल्लाह के रसूल पर। इसके बाद :

‘‘स्नान करने के बाद एहराम बाँधने के समय स्नान करना सुन्नत है, यह इसलिए कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने अपने एहराम बाँधने के लिए सुगंध का प्रयोग किया है। आयशा रज़िल्लाहु अन्हा कहती हैं कि : ‘‘मैं नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को उनके एहराम बाँधने से पहले उनके एहराम के लिए सुगंध लगाती थी।’’ तथा मुश्क (कस्तूरी) की चमक आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के सिर के माँग में दिखाई पड़ती थी जबकि आप एहराम की हालत में होते थे।’’ अंत हुआ।

मजमूउल फतावा लिब्ने उसैमीन (22/9).

स्रोत

साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android