0 / 0
3,49325/ज़िल्हिज्जा/1434 , 30/अक्तूबर/2013

क्या मोहरिम के लिए सोते समय अपने सिर को कवर करना जायज़ है ?

प्रश्न: 106562

क्या मोहरिम के लिए सोते समय अपने सिर को कवर करना जायज़ है ?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा एवं गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है, तथा दुरूद व सलाम की वर्षा हो अल्लाह के रसूल पर। इसके बाद :

‘‘यदि वह (मोहरमि) महिला है तो यह बात सर्वज्ञात है कि उसके लिए अपने सिर को कवर करना जायज़ है। लेकि यदि वह पुरूष है तो न तो सोने की हालत में जायज़ है और न ही बेदारी की हालत में, लेकिन अगर वह सोने की अवस्था में उसे ढाँप ले, फिर जागे तो उसके लिए अपने सिर को खोलना ज़रुरी है और उसके ऊपर कोई चीज़ अनिवार्य नहीं है ; क्योंकि सोने वाले व्यक्ति से क़लम को उठा लिया गया है।’’ अंत हुआ।

“मजमूओ फ़तावा इब्ने उसैमीन” (22/ 128).

स्रोत

साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android