0 / 0

मादा जानवर की क़ुर्बानी करने का हुक्म

प्रश्न: 126705

प्रश्न : क्या मादा जानवर क़ुर्बानी के तौर पर जायज़ है?

उत्तर का पाठ

अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।

उत्तर:

हर प्रकारकी प्रशंसा औरगुणगान केवल अल्लाहके लिए योग्य है।

क़ुर्बानीके जानवर के अंदरइस बात की शर्तहै कि वे चौपायोंमें से हों, ऐब सेमुक्त हों, शरीअतद्वारा मोतबर आयुको पहुँचते हों।इस बारे में नरऔर मादा के बीचकोई फर्क़ नहींहै। चुनाँचे दोनोंतरह के जानवरोंकी क़ुर्बानी करनाजायज़ है।

इमामनववी रहिमहुल्लाहने ‘‘अल-मजमूअ’’(8/364) मेंफरमाया : ‘‘क़ुर्बानीमें पर्याप्त जानवरकी शर्त यह है किवह चौपायों मेंसे हो, और वे ऊँट,गायऔर बकरी हैं, इसमेंसभी प्रकार केऊँट, सभी प्रकारकी गायें और सभीप्रकार की बकरियाँजैसे भेड़, बकरेऔर उनके प्रकार,सब बराबर हैं।तथा इन चौपायोंके अलावा जैसेजंगली गाय, जंगलीगदहे वगैरह बिनाकिसी मतभेद केपर्याप्त नहींहोंगे। तथा उनसभी जानवरों मेंसे नर और मादा बराबरहैं, हमारे निकटइसमें से किसीचीज़ के अंदर मतभेदनहीं है।’’ संक्षेपके साथ समाप्तहुआ।

तथाइफ्ता की स्थायीसमिति के विद्वानोंसे प्रश्न कियागया : हमें क़ुर्बानीके जानवर के बारेमें सूचना दीजिए,क्याछः महीने की बकरीपर्याप्त होगीक्योंकि वे लोगकहते हैं कि : बकरीया मेमना पूरेएक साल का ही काफीहोगा?

तो समितिने उत्तर दिया: ‘‘भेड़ से क़ुर्बानीके जानवर में वहीर्प्याप्त होगाजिसकी आयु छः महीनेहो और वह सातवेंमहीने में दाखिलहो चुका हो, चाहेवह नर हो या मादा।इसका नाम जज़अहहै। क्योंकि अबूदाऊद और नसाई नेमुजाशे की हदीससे रिवायत कियाहै कि उन्हों नेकहा : मैं ने अल्लाहके पैगंबर सल्लल्लाहुअलैहि व सल्लमको फरमाते हुएसुना : ‘‘जज़अह – यानीभेड़ का छः महीनेका बच्चा – वह कामकरेगा, जो सनी -दो दांत वाला बकरा- करता है।’’ तथाबकरा, गाय और ऊँटमें से वही काफीहोगा जो दो दांतवाला हो, चाहेवह नर हो या मादा।और वह बकरा-बकरीमें से वह जानवरहै जो एक साल काहो गया है और दूसरेसाल में दाखिलहो गया हो। गायमें से वह जानवरहै जिसका दो सालपूरा हो गया होऔर वह तीसरे सालमें दाखिल हो गयाहो। और ऊँट मेंसे वह जानवर हैजिसका पाँच सालपूरा हो गया होऔर वह छठे साल मेंदाखिल हो गया हो।क्योंकि नबी सल्लल्लाहुअलैहि व सल्लमने फरमाया है : ‘‘केवलदांत वाला जानवरज़बह करो, सिवायइसके कि तुम्हारेलिए दुर्लभ होजाए तो ऐसी अवस्थामें भेड़ का जज़अह-छः महीने का बच्चा- ज़बह करो।’’ इसेमुस्लिम ने रिवायतकिया है।’’ समाप्तहुआ।

‘‘फतावास्थायी समिति’’(11/414).

तथाक़ुर्बानी के जानवरकी शर्तें प्रश्नसंख्या (36755) के उत्तरमें देखें।

स्रोत

साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर

answer

संबंधित उत्तरों

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android