प्रश्न : मैं पेट की एक बीमारी से पीड़ित हूँ जिसकी वजह से जब मेरे मुंह में कुछ तरल होती है तो भोजन वापस पलट आता है। और यह रमज़ान में हुआ है, तो क्या मेरे लिए क़ज़ा अनिवार्य हैॽ
उत्तर :
हरप्रकार कीप्रशंसा औऱ गुणगानकेवल अल्लाहके लिए योग्यहै।
“अगरकोई चीज़ पेट सेनिकलकर मुंह तकआ जाए तोरोज़ेदार परवाजिब है किउसे थूक दे।यदि उसने जानबूझकरउसे निगल लियातो उसका रोज़ाबातिल (व्यर्थव अमान्य) होजाएगा। और यदिउसने उसे अनजानेमें निगल लियाहै तो उस पर कुछभी अनिवार्यनहीं है।
और अल्लाह तआलाही तौफ़ीक़प्रदानकरनेवाला है,तथा अल्लाह हमारेपैगंबर मुहम्मद,उनके परिवार औरसाथियों परदया और शांतिअवतरित करे।” अंतहुआ।
इफ्ता और वैज्ञानिकअनुसंधान की स्थायीसमिति
शैख अब्दुल अज़ीज़बिन अब्दुल्लाहबिन बाज़। शैखअब्दुल अज़ीज़आलुश-शैख। शैखअब्दुल्लाह बिनग़ुदय्यान। शैखसालेह अल-फौज़ान।शैख बक्र अबू ज़ैद।