क्या रमज़ान में दिन के दौरान मुँह को साफ करने के लिए टूथपेस्ट (मंजन) का उपयोग करना, रोज़े को अमान्य कर देता हैॽ
यदि टूथपेस्ट (मंजन) गले तक नहीं पहुँचता है, तो वह रोज़े को नहीं तोड़ता है। लेकिन बेहतर यह कि उसका उपयोग रात में किया जाए और दिन के दौरान मिसवाक का उपयोग किया जाए।
अल्लाह हमें और आपको अपनी आज्ञाकारिता का सामर्थ्य प्रदान करे।