प्रश्न : मेरा भाई एक फार्मेसी का मालिक है और उस पर एक साल बीत गया है तो क्या उसके अंदर जो दवाएँ और अन्य आवश्यक चीज़ें पाई जाती हैं उन पर ज़कात अनिवार्य है ॽ
उसके पास एक फार्मेसी है जिस पर एक साल बीत गया तो वह उसकी ज़कात कैसे निकाले ॽ
प्रश्न: 143383
अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।
हर प्रकारकी प्रशंसा औरस्तुति केवल अल्लाहके लिए योग्य है।
जो मालव्यापार के लिएप्रस्तुत कियागया है उस में दोशर्तों के साथज़कात अनिवार्यहोती है :
पहलीशर्त : निसाब (यानीज़कात अनिवार्यहोने की न्यूनतमसीमा) तक पहुँचना।
दूसरीशर्त : उस पर सालका बीतना ;क्योंकि नबीसल्लल्लाहु अलैहिव सल्लम का फरमानहै : “किसी माल मेंज़कात अनिवार्यनहीं है यहाँ तककि उस पर साल बीतजाए।”इसे तिर्मिज़ी(हदीस संख्या : 632),और इब्ने माजा(हदीस संख्या :1792) ने रिवायत कियाहै और उपरोक्तशब्द उन्हीं केहैं,और अल्बानीरहिमहुल्लाह नेउसे सही कहा है।
तथाव्यापार के सामानकी ज़कात हर उस चीज़में अनिवार्य होतीहै जिसे बिक्रीऔर व्यापार केलिए तैयार कियागया है,अतःइसमें फार्मेसीकी दवाईयाँ औरवे सभी आवश्यकचीज़ें दाखित हैंजो उनमें बेचीजाती हैं,परंतु जो चीज़बेची नहीं जातीहै उसमें ज़कातनहीं है,जैसे फर्नीचर,अलमारियाँ,रेक,मशीनें(एयर कंडीश्नर,कंप्यूटर)…इत्यादि।
अधिकलाभ के लिए प्रश्नसंख्या (50726) का उत्तरदेखिए।
इस आधारपर, आपके भाई परअनिवार्य है किजब साल बीत जाएतो फार्मेसी मेंबेची जाने वालीचीज़ों की वह क़ीमतलगाए जिस पर वहसाल के अंत मेंबेचता है,तथा उसके साथउस लाभ को भी मिलाले जो लाभ उसनेफार्मेसी से प्राप्तकिया है,और वह अभी तकउसके पास बचाहुआ है उसे खर्चनहीं किया है,और सब की2.5 प्रतिशत ज़कातनिकाले।
तथाइस बात से अवगतहोना उचित है किव्यापार के सामानका साल,उनपैसों के साल कापूरा होना है जिनकेद्वारा उसने उसेखरीदा है,और उसके खरीदनेके दिन से उसकाहिसाब नहीं कियाजायेगा। इसके स्पष्टीकरणके लिए प्रश्नसंख्या (32715) का उत्तरदेखिए।
स्रोत:
साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर