0 / 0

ह़ाजीगण वे कपड़े क्यों पहनते हैंॽ

प्रश्न: 21237

हज्ज के दौरान हाजी उन कपड़ों को क्यों पहनता हैॽ

उत्तर का पाठ

अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।

अल्लाह तआला ने हमें अपने रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के माध्यम से हज्ज और उम्रा के दौरान इज़ार (तहबंद) और रिदा (चादर) पहनने का आदेश दिया है, जिसकी हिकमत वही जानता है। इसलिए हमें सवाब की आशा में उसके आदेश का पलन करना है, चाहे हमें उसकी हिकमत का पता हो या न हो। विद्वानों ने इस (की हिकमत) के बारे में जो उल्लेख किया है, वह यह है : क़ियामत के दिन लोगों के उठाए जाने और इकट्ठा किए जाने की स्थिति की याद दिलाना, तथा हाजी को विनम्रता और अमीर एवं गरीब के बीच समानता का एहसास दिलाना। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हमें और आपको सामर्थ्य और शुद्धता प्रदान करे और सत्य पर सुदृढ़ रखे यहाँ तक कि हम उससे जा मिलें।

और अल्लाह ही सामर्थ्य प्रदान करने वाला है। तथा अल्लाह हमारे नबी मुहम्मद, आपके परिवार और साथियों पर दया और शांति अवतरित करे।

स्रोत

अल-लजनह अद-दाइमह लिल-बुहूस अल-इल्मिय्यह वल-इफ़्ता (फतावा अल-लजनह अद-दाइमह 11/171)

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android