क्या महिला के लिए मासिक धर्म को रोकने के लिए गोलियाँ सेवन करना वैध है ताकि वह लोगों के साथ हज्ज कर सके ?
हर प्रकार कीप्रशंसा और गुणगान अल्लाह के लिए योग्य है।
“महिला केलिए गर्भ निरोधक गोलियाँ लेने में कोई बात नहीं है जो रमज़ान के दिनों में उसकेमासिक धर्म को रोक दें ताकि वह लोगों के साथ रोज़ा रख सके, इसी तरह हज्ज केदिनों में ताकि वह लोगों के साथ तवाफ कर सके और हज्ज के कार्यों से बाधित न हो, औरअगर गोलियों के अलावा कोई दूसरी चीज़ उपलब्ध हो जो मासिक धर्म को रोक दे तो उस केसेवन में भी कोई बात नहीं है जबकि उस में कोई शरई (धार्मिक) रूकावट या नुक़सान नहो।” (शैख अब्दुल अज़ीज़ बिन बाज़ रहिमहुल्लाह की बात समाप्त हुई )