0 / 0

क्या उसके लिए राज्य के द्वारा दिए जानेवाले खाद्य सहायता से क़ुर्बानी का जानवर खरीदना जायज़ है?

प्रश्न: 144986

अमेरिकी सरकार सीमित आय वाले लोगों की सहायता करती है इस प्रकार कि उन्हें सरकार के खर्च पर खाने या पीने की चीज़ों को खरीदने के लिए एक कार्ड देती है। तो क्या इस कार्ड को क़ुर्बानी के लिए जानवर खरीदने में इस्तेमाल किया जा सकता है?

उत्तर का पाठ

अल्लाह की हमद, और रसूल अल्लाह और उनके परिवार पर सलाम और बरकत हो।

सर्वप्रथम :

प्रश्नमें उल्लेख किएगए कार्यक्रम कीपरिभाषा :

1- अमेरिकामें ‘‘खाद्यकूपन’’ के रूपमें जाने जानेवालेकार्यक्रम पर अमलद्वितीय विश्वयुद्ध से शुरूहुआ।

2- इसपरियोजना का आधिकारिकनाम : ‘‘पूरकखाद्य सहायता कार्यक्रम’’है।

3- अमेरिकामें इसका ज़िम्मेदार‘‘कृषिमंत्रालय’’ है।

4- इससमय ये कूपन ई-कार्डके रूप में बन गएहैं जो हर महीनेमें 100 डालर चार्जकिए जाते हैं।

5- यहकार्यक्रम उन लोगोंके लिए विशिष्टहै जो खाने के लिएकुछ नहीं पातेहैं, या उनकेपास पर्याप्त आयनहीं है।

6- इसकार्यक्रम से लाभउठाने वालों कीसंख्या 36 मिलियन(3.6 करोड़) अमेरिकीनागरिक है।

दूसरा:

मुसलमानके लिए इस कार्डसे क़ुर्बानी काजानवर खरीदना उचितनहीं है, क्योंकि यहकार्ड केवल गरीबोंको दिया जाता है,और इन लोगोंके हक़ में क़ुर्बानीकरना धर्मसंगतनहीं है।

और उनमेंसे जो मालदार हैउसके लिए इस कार्यक्रममें शामिल होनाजायज़ नहीं है,क्योंकिवह ऐसी चीज़ ले रहाजो उसके लिए अनुमेयनहीं है।

तथाप्रश्न संख्या(6357) का उत्तरदेखें।

स्रोत

साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर

at email

डाक सेवा की सदस्यता लें

साइट की नवीन समाचार और आवधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए मेलिंग सूची में शामिल हों

phone

इस्लाम प्रश्न और उत्तर एप्लिकेशन

सामग्री का तेज एवं इंटरनेट के बिना ब्राउज़ करने की क्षमता

download iosdownload android